एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पवई में बनेगा
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जियो कन्वेंशन सेंटर की उच्च स्तरीय बैठक में एशिया के सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर में एमएनसी ब्रुकफील्ड ९ हजार करोड़ रुपए इनवेस्ट करेगी. पवई के छह एकड़ भूखंड पर योजना को अंतिम रुप दिया जाएगा, जिसमें जीसीसी के समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद ४५ हजार नई नौकरियों का सृजन होगा. जीसीसी यानी ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर आमतौर पर टेक्नॉलाजी, फाइनेंस, एनॉलिटिक्स और शेयर्ड सर्विसेज जैसे कामों को अंजाम देती है और ब्रकुफील्ड जैसी कंपनियां बड़े कैंपस बनाकर अपनी भूमिका का निर्वहन करती है. इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के भारत और दक्षिण एशिया अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा कि एआई नौकरियां छीनती नहीं बल्कि मुख्य खतरा उन लोगों के लिए है जो नई चीजें सीखने में आनाकानी करते हैं. हमारी पीढ़ी आखिरी है, जो स्थिर और लंबी अवधि वाले कैरियर का आनंद लेगी. चंडोक ने सीखने की तुलना ऑक्सीजन मास्क से करते
हुए हुए कहा कि एआई नौकरयिां छीनेगा नहीं, उसका विश्लेषण करेगा और हमें हर दिन अप्रासांगिकता के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध लड़ते हुए नई चीजें सीखते रहना चाहिए.


पुलिस कमिश्नर के प्रस्ताव पर मिला ४ पुलिस स्टेशनों की स्वीकृति
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर मुंबई में बढ़ती जनसंख्या और अपराध के बढ़ते दायरे पर अंकुश हेतु चार नए पुलिस स्टेशन की स्वीकृति दे दी है. मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती ने बताया कि कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने के मकसद से लिए गए इस निर्णय में जिन चार पुलिस स्टेशनों की स्वीकृति मिली है. इसमें भांडुप और पार्कसाईट के बीच 'महाराष्ट्र नगर', घाटकोपर और साकी- नाका के बीच 'असल्फा', वाकोला और मिर्नल नगर के बी 'गोलीबार' और मालवणी पुलिस स्टेशन की कुछ जिम्मेदारियां 'मढ़ मार्वे' पुलिस स्टेशन को दी जाएगी. इसनए पुलिस स्टेशन के विस्तार में मुंबई की कुल १३ डीसीपी जोन में दो और डीसीपी परिमंडल और ३४ कर्मचारियों के साथ तीन नए एसीपी डिवीजन भी बनाए जाएंगे. इस प्रत्येक एसीपी कार्यालय में ३० कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. मुंबई पुलिस कमिश्नर भारती ने यह भी बताया कि नए यूनिटों को संचालित करने के लिए १४४८ नए पदों का सृजन किया गया है. इस नए पुलिस स्टेशन के निर्माण और डीसीपी तथा एसीपी परिमंडलों का पूरा खर्च वित्तीय ग्रांट से वहन किया जाएगा. ध्यानतव्य रहे कि सरकार ने इन चारों नए पुलिस स्टेशन की डिमिलिटेशन रिपोर्ट मुंबई पुलिस कमिश्नर को शीघ्र भेजने का निर्देश दिया है,
अक्षभा कार्यक्रम में स्मारिका विमोचन और उत्कृष्ट क्षत्रिय छात्रों का सम्मान


मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : अखिल क्षत्रिय सभा वार्षिक सम्मेलन में क्षत्रिय स्मारिका विमोचन और क्षत्रिय छात्रों का सम्मान भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह और सभा संरक्षक गोपाल सिंह उज्जैन के द्वारा नवजीवन हाईस्कूल सभागार मालाड़ में किया गया. इस मौके पर क्षत्रिय सभा संरक्षक गोपाल सिंह उज्जैन के हाथों कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन उपरांत भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने उत्कृष्ट क्षत्रिय छात्रों का उत्साहवर्धन कर सम्मान किए जाने के बाद आगंतुक अतिथियों ने क्षत्रिय शक्ति स्मारिका के ४थे संस्करण का विमोचन किया. इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अमरेज सिंह चौहान ने क्षत्रिय समाज के विवाह और क्षत्रियों द्वारा एक दूसरे की मदद की आवाहन के साथ कार्यक्रम में मौजूद स्वामी विवेकानंद हाइस्कूल चेयरमैन ठा. एन बी सिंह, डॉ. किशोर सिंह, उदय प्रताप सिंह, जे पी सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, संगम विक्रम सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, नागेंद्र सिंह, जय सिंह, श्रीराम सिंह और अशोक सिंह का कार्यक्रम में सहभागी बनकर योगदान देने के लिए आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया.
महालक्ष्मी में बनेगा भारत का सबसे बड़ा सेंट्रल पार्क
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी और आर्किटेक्ट हाफिज कॉन्ट्रैक्टर की योजना पर प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि महालक्ष्मी रेसकोर्स और कोस्टल रोड की खाली जमीन को मिलाकर कुल २९५ एकड़ क्षेत्र में विश्व स्तरीय सेंट्रल पार्क विकसित किया जाएगा. शिंदे ने कहा कि रेसकोर्स और उसके ऐतिहासिक विरासत को बिना किसी क्षति के सेंट्रल पार्क के निर्माण पर ७०० से ७५० करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. सेंट्रल पार्क भूमिगत मार्ग से सीधे कोस्टल रोड से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा सेंट्रल पार्क के नीचे १० लाख वर्ग फुट का विश्व स्तरीय स्पोर्टस कांपलेक्स बनेगा. इसी प्रकार से ठाणे खाड़ी के किनारे ५० एकड़ क्षेत्र में भारत का सबसे ऊंचा व्यूइंग टावर बनाया जाएगा जो एफिल टॉवर से थोड़ा ही ऊंचा है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कासारवडवली में कन्वेंशन सेंटर, कोलशेत में २५ एकड़ में टाउन पार्क, आगरी-कोली संग्रहालय, मत्स्यालय, विज्ञान केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्नो पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, एडवेंचर पार्क, १२५ एकड़ में बर्ड पार्क, २५ एकड़ में म्यूजिकल कन्सर्ट सेंटर और ५० एकड़ में अत्याधनिक स्पोर्ट््स पलेक्स का निर्माण भी प्रायोजित है.
फर्जी पुलिस बनकर ठगा १ करोड़ रुपए
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : मालाड़ का राहुल गुप्ता भारत पेट्रोलियम गैस का डीलर है, उसके पास प्रवीण खेडेकर नामक एक व्यक्ति विगत चार सालों से गणपति के लिए चंदा मांगने आता था. इस बार उसने अपना दर्द बताकर २१००रुपए मांगा और इस प्रकार सितंबर से अक्टूबर के बीच १०,६००रुपए लिया. इसी कड़ी में एक दिन राहुल के पास अज्ञात
नंबर से फोन आया और १५ दिसंबर को वह लापता हो गया. राहुल की पत्नी ने मिसिंग कंपलेन्ट दिंडोशी पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी लेकिन इसी बीच पता चला कि राहुल को डहाणु रेलवे स्टेशन पर बचा लिया गया है. इसी घटनाक्रम में अज्ञात नंबर से फोन करने वाले ने खुद को पुलिस का जाइंट सीपी बताते हुए कहा कि तुमने प्रवीण की हत्या की है. इस प्रकार गिरफ्तारी की धमकी पर राहुल ने डरकर ५० हजार रुपए दे दिए. इसी तरह कभी हत्या, कभी पुलिस कमिश्नर से सेटिंग करवाने के नाम पर झांसा देकर ७ लाख रुपए लिये गए. हद तो तब हो गयी कि जब एक दिन फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर २० लाख रुपए मांगा और नहीं देने पर एनकाउंटर करने की धमकी और परिवार पर खतरे की आशंका से डरकर राहुल ने ८० लाख रुपए नकद और १५ लाख तथा ४ लाख २० हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया. इस प्रकार कुल १करोड़ रुपए की ठगी का मामला कभी भी सामने नहीं आता जब पीड़ित सही-सलामत असली पुलिस के हाथ नहीं लगता.
शारदा प्रसाद सिंह ने मनाया ९५ वां जन्मदिन उत्सव
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
वरिष्ठ उत्तर भारतीय उद्योगपति शारदा प्रसाद सिंह ने अपना ९५वां जन्मदिन २३ दिसंबर के दिन चेंबूर स्थित बसंत विहार कांपलेक्स के गुरुकृपा बैंक्वेट्स में मनाया. इस मौके पर बृहत्तर मुंबई से आम से खास वर्ग के सभी लोगों ने शतायु होने की कामना की. इसी कडी में घाटकोपर स्थित भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता ने वयोवृद्ध बाबूजी के पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित की.


कुत्तों का आतंक
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्णय के बाद राज्य सरकार की क्या मजबूरी है कि आवारा कुत्तों का आतंक महज मुंबई नहीं बल्कि सभी उपनगरों में पसरा हुआ है फिर भी काबू पाने में नाकाम है. अगर सरकार और प्रशासन सख्त हो जाए तो क्या मजाल है कि आवारा कुत्तों की दहशत से आम आदमी महफूज ना हो. इस समय हालात यह है कि आम आदमी हो या खास आदमी हर इंसान के अंदर आवारा कुत्तों का डर इतना है कि वह कुत्तों के पास से गुजरने में भी खौफ खा जाता है कि अनायास अस्पताल के चक्कर और इंजेक्शन का दर्द बर्दाश्त करना पड़ेगा और कुत्ता प्रेमी भी इतने बेशर्म है कि वे बिना किसी रोक-टोक के आवारा कुत्तों को बीच सड़क, गली, चौराहे या किसी भी जगह पर आवारा कुत्ते मिल जाएं तो उनको खिलाने से परहेज नहीं करते. मनपा प्रशासन अपनी जिममेदारी से यह कहकर पल्ला झाड़ लेती है कि वह तो कुत्तों की वैक्सिनेशन करने और फिर उसी जगह पर छोड़ने के लिए मजबूर है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस खतरनक मामले पर स्वयं संज्ञान ते हुए बाकायदा नोटिस की तामील देश की सभी राज्य सरकारों को दी है कि वे इसकी सुचारु व्यवस्था करें. इन आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए जिन मानकों की दिशा निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दी है यदि उन मानकों पर सरकारें और प्रशासन अमल करें तो वह दिन दूर नहीं जब आवारा कुत्तों को आतंक ही खत्म हो जाएगा.
डीसीएम शिंदे ने बनाया जयप्रकाश को उत्तर भारतीय समाज का कार्याध्यक्ष
मुंबई कंट्रोल पत्रकार
मुंबई : मजूदर नेता से राजनीतिक नेताजयप्रकाश सिंह को उपमुख्यमंत्री एकनाथशिंदे ने शिवसेना में उत्तर भारतीय संगठन महाराष्ट्र राज्य का कार्याध्यक्ष नियुक्ति किया है. हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर शिवसेना प्रमुख नेता और राज्य उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जयप्रकाश सिंह को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि उत्तर भारतीयों को एकजुट करने और राजनीति की मुख्य धारा में लाने की जिम्मेदारी अब जयप्रकाश सिंह की है. शिवसेना उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम के करीबी जयप्रकाश सिंह की उत्तर भारतीय समाज पर बहुत ही गहरी पकड़ है. इसी कारण उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उत्तर भारतीय नेता जयप्रकाश सिंह को हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा और धर्मवीर आनंद दिघे की शिक्षाओं से प्रेरित बताया. नवनियुक्ति कार्याध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वे पूरे मनोयोग और समर्पित भावना के साथ काम करेगे. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने राजेश सिंह को महाराष्ट्र सचिव, सुनील शुक्ला को उपाध्यक्ष, दिनेश सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्ति पत्र प्रदान किया. ठाणे के गुलाब दूबे ने कहा कि सभी पदाधिकारी एक टीम भावना के साथ मिलकर काम करेंगे.
Brand
Explore our sleek website template for seamless navigation.
Contact
Newsletter
info@email.com
123-123-1234
© 2024. All rights reserved.